Why voltmeter connected in parallel with circuit {हिंदी}

Why voltmeter connected in parallel with circuit - आपने देखा होगा Voltmeter को किसी भी सर्किट में हमेशा Parallel में ही जोड़ा जाता है। ये एक साधारण सा प्रश्न है जो आपसे किसी भी viva या इंटरव्यू में पूछा जा सकता है।


why is voltmeter connected in parallel in a circuit, why voltmeter is connected in parallel in a circuit, why voltmeter is connected in parallel in a circuit hindi, why is voltmeter connected in parallel in a circuit hindi, voltmeter ko circuit me parallel me kyu connect karte hai, why voltmeter connected in parallel combination, why voltmeter is connected in parallel class 10, why voltmeter always connected in parallel, why voltmeter is connected in parallel to the circuit, why are voltmeters connected in parallel, why voltmeter should be connected in parallel, why voltmeter is connected in parallel in a circuit, why a voltmeter is connected in parallel, why an voltmeter always connected in parallel, electricalhelp in hindi

voltmeter circuit


ऊपर चित्र में आपको एक सर्किट दिखाया गया है जिसमे एक लोड को पावर सप्लाई से जोड़ा गया है, साथ ही इसमें एक Voltmeter की भी समानांतर जोड़ा गया है। अब ये आपने voltage के बारे में पहले भी पढ़ा होगा के 2 बिंदुओं के बीच के Potential Difference को voltage कहते हैं। अब जैसे Voltmeter को हमने 2 बिंदुओं के बीच मे जोड़ा है, और लोड भी इन्ही 2 बिंदुओं के बीच मे जुड़ा है तो इन्ही 2 बिंदुओं के बीच जुड़े लोड का वोल्टेज हमे पता लगेगा। इसीलिए हम Voltmeter को लोड के साथ Parallel यानी समानांतर जोड़ते हैं।


Voltmeter को Series में क्यों नही जोड़ते

अब सवाल उठता है कि हम Voltmeter को Series में क्यों नही जोड़ते हैं। आपको बता दें कि Voltmeter का Resistance बहुत ज्यादा होता है, तो जैसे ही हम Voltmeter को Series में जोड़ेंगे तो High Resistance के कारण आधा Voltage Drop तो Voltmeter ही कर देगा और लोड को पूरी पावर नही मिल पाएगी। साथ ही इस तरह से जोड़ने पे Voltmeter किन्ही 2 बिंदुओं के बीच भी नही जुड़ेगा तो ऐसे में Voltmeter वोल्टेज भी नही माप पायेगा।

Related posts

  1. Types of Transformers as per Interview
  2. Buchholz Relay | What is Buchholz relay, Principle and operation
  3. Chilled Water System and Refrigeration Cycle


इस कारण ना तो Voltmeter सही से वोल्टेज को माप पायेगा ना ही लोड को पूरी पावर मिलेगी जिस से लोड भी सही से काम नही कर पायेगा। इसी कारण Voltmeter को समानांतर जोड़ा जाता है ताकि लोड को पूरी पावर मिले और ये अच्छी तरह काम करे साथ ही Voltmeter भी सही से Measurement कर पायेगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted