Types of Transformers as per Interview - Transformer एक ऐसा यंत्र है जोकि AC पावर को कम या ज्यादा करके हमे आउटपुट देता है। जिसका इस्तेमाल हम आगे दूसरे यंत्रो को कम में लेते हैं। जब Transformer द्वारा हम AC पावर को कम या ज्यादा करता है तो उसकी फ्रीक्वेंसी नही बदलती, जो फ्रीक्वेंसी हमने इनपुट में दी थी वही आउटपुट में मिलती है। तो आइए अब जानते हैं Transformer के प्रकार के बारे में।
Transformer |
Classification of Transformers
बनावट के आधार पे
Core Type Transformer
इसमें winding का base कोर टाइप होता है।Shell Type Transformer
इसमें winding का base यानी जिसपे winding लपेटी जाती है वो Shell Type होता है।Berry Type Transformer
ये एक स्पेशल प्रकार का Transformer होता है और बहुत ही कम जगह पे इस्तेमाल किया जाता है।Related Posts
- [हिंदी] Buchholz Relay | What Is Buchholz Relay, Principle And Operation
- Preventive Maintenance and Daily A Check of DG {Hindi}
- CT vs PT | Difference between CT and PT [हिंदी]
Voltage level के आधार पे
Step Up Transformer
इस प्रकार के Transformer में आउटपुट पे वोल्टेज का स्तर इनपुट से ज्यादा मिलता है। यानी जितनी वोल्टेज हम इसके इनपुट में देंगे इसके आउटपुट में हमे उस से ज्यादा वोल्टेज मिलेगी।Step Down Transformer
इस प्रकार के Transformer में आउटपुट पे वोल्टेज का स्तर इनपुट से कम मिलता है। यानी जितनी वोल्टेज हम इसके इनपुट में देंगे इसके आउटपुट में हमे उस से कम वोल्टेज मिलेगी।1:1 Ratio Transformer
ये बराबर अनुपात वाला Transformer होता है। इस प्रकार के Transformer में आउटपुट पे वोल्टेज का स्तर इनपुट के जितना ही मिलता है। यानी जितनी वोल्टेज हम इसके इनपुट में देंगे इसके आउटपुट में भी हमे उतनी ही वोल्टेज मिलेगी। ये Transformer एक isolator की तरह काम करता है।Windings की संख्या के आधार पे
Single Winding Transformer
इस प्रकार के Transformer में सिर्फ एक ही Winding होती है, इसे हम Auto Transformer भी कहते हैं।Two Windings Transformer
इस प्रकार के Transformer में दो Windings होती हैं। जैसे कि Step Up Transformer और Step Down TransformerMulti Windings Transformer
इस प्रकार के Transformer में दो से ज्यादा Windings होती हैं। इस प्रकार के Transformer भी Step Up Transformer और Step Down Transformer होते हैं। जिनका इस्तेमाल हम 3 फेज Transformer के रूप में करते हैं।Application (इस्तेमाल) के आधार पे
Power Transformer
इस प्रकार के Transformer HT लाइन (11 kv से ऊपर) यानी के हाई वोल्टेज के ट्रांसमिशन में इस्तेमाल होते हैं।Distribution Transformer
इस प्रकार के Transformer विद्युत के वितरण में काम आते हैं। ये Step Up Transformer होते हैं जोकि सिंगल और 3 फेज दोनों में ही इस्तेमाल होते हैं।Impedance Transformer
इस प्रकार के Transformer किसी भी Electronic Circuit के सिग्नल को Amplify यानी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।Pulse Transformer
इस प्रकार के Transformer का इस्तेमाल किसी भी Electronic Circuit को बंद और चालू करने में किया जाता है।Element Transformer
ये Transformer heating यानी गर्मी की जरूरत वाले काम मे होती है। जैसे कि furnace वाली जगहAir Core Transformer
इस प्रकार के Transformer में कोई धातु की कोर नही होती इसमें सिर्फ 2 कोर या वाइंडिंग होती हैं जोकि पास पास होती हैं। ये छोटे प्रकार के Transformer होते हैं जोकि Electronics सर्किट में काम आते हैं।Phase या Pole की संख्या के आधार पे
Single Phase
इस प्रकार के Transformer में सिर्फ 2 वाइंडिंग या पोल होते है।Three Phase
इस प्रकार के Transformer में 6 वाइंडिंग या पोल होते हैंRelated Posts
- Types of fire and fire extinguishers | आग और अग्निशमक के प्रकार
- Why Starter are Required to Run Motor [ हिंदी ]
- Why we are using carbon brush in motor
Post a Comment