Why Ammeter Connected in Series in Circuit
Ammeter को Series में जोड़ के करंट को Measure किया जाता है, इसका कारण ये है के Ammeter का Resistance बहुत ही कम होता है। जैसा कि नीचे दिखाए चित्र में एक लोड दिखाया गया है जो बैटरी से जुड़ा है साथ ही इसमें एक Ammeter भी Series में जोड़ा हुआ है।
जैसा कि चित्र में दिखाया गया है, एक Soure यही पावर सप्लाई से एक लोड जोड़ा गया है, जिसमे Source से पावर Ammeter से होते हुए लोड तक पहुच के सर्किट को पूरा कर रही है। और चूंकि Ammeter का Resistance बहुत ही कम होता है तो पूरी पावर लोड को मिलती है, ऐसे में सीरीज में जुड़ा होने के कारण Ammeter इस सर्किट में बहने वाले पूरे करंट को Measure कर लेगा।
वही अगर हम Ammeter को समानांतर जोड़ते हैं जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है, तो जैसा कि करंट का स्वभाव ये होता है के वो कम यानी Low Resistance वाले रास्ते को फॉलो करता है, तो पावर सीधा Ammeter से निकल के सर्किट को पूरा कर देगी और लोड तक कोई पावर पहुचेगी ही नही। इस तरीके से ना तो लोड काम कर पायेगा साथ ही Ammeter में जो CT होता है वो जल जाएगा और Ammeter खराब हो जाएगा।
तो यही कारण है के Ammeter को कभी भी सर्किट में समानांतर नही जोड़ा जाता।
Post a Comment