इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर के प्रकार | Types of Electrical Transformers

इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर के प्रकार | Types of electrical transformers. आप हर रोज कही ना कहीं किसी ना किसी प्रकार के Transformer को देखते होंगे। आप हमारी इस पोस्ट में विभिन्न प्रकार के Transformer (Types of Electrical Transformers) के बारे में जानेंगे।  लेकिन Electrical Transformers के प्रकार के बारे में अधिक बताने से पहले आपको यहां Transformer के basic principle के बारे में संक्षिप्त बताते हैं।

Power transformers, Distribution transformers, Instrument Transformers, Dry-type transformers, Oil Immersed Transformers, Constant voltage transformers, Phase-shifting transformers, Step-Voltage Regulators, Autotransformers, Grounding transformers, Toroidal Transformers, Types of Electrical Transformers, इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर के प्रकार, ट्रांसफॉर्मर के प्रकार, Types of Transformers, What are the two main types of transformers?, What are the main types of transformers?, What is transformer and its types?, What is a transformer in electrical?, types of transformer with diagram, types of transformer pdf, transformer types and working pdf, types of transformer ppt, classification of transformer, types of transformer and their uses, core type transformer, types of transformer windings, transformer theory in hindi pdf download, transformer ka chitra, types of transformer with diagram, transformer ka hindi, construction of transformer, single phase transformer, ट्रांसफार्मर Pdf, पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड किसका बना होता है, बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का तेल, ट्रांसफार्मर विकिपीडिया, स्टेप उप ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड परतदार क्यों होता है, ट्रांसफार्मर का तेल, पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड किसका बना होता है, बिजली ट्रांसफार्मर, स्टेप उप ट्रांसफार्मर, अपचायी ट्रांसफार्मर, करंट ट्रांसफार्मर क्या है,
इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर के प्रकार | Types of Electrical Transformers

Transformers एक ऐसा उपकरण होता है जो दो AC circuits के बीच पावर ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह फैराडे के Law of electromagnetic induction के ऊपर काम करता है। auto-transformers को छोड़कर सभी ट्रांसफार्मर में एक common magnetic field द्वारा एक सर्किट से दूसरे में पावर ट्रांसफर की जाती है।  जब एक ट्रांसफार्मर की Primary Winding पे  alternating current दिया जाता है, तो यह एक magnetic field उत्तपन्न करता है। AC supply के sinusoidal प्रकृति के कारण, उत्त्पन्न चुंबकीय क्षेत्र (magnetic field) अलग-अलग होगा। जब ये magnetic field ट्रांसफार्मर के आउटपुट यानी Secondary Winding के साथ intersects (काटना या मिलना) करता है, तो इसमें E.M.F प्रेरित (induced) होता है।

Transformers के प्रकार | Types of transformers

ट्रांसफार्मर को कई तरीकों से वर्गीकृत (classified) किया गया है। इस पोस्ट में, हमने उन्हें उनके application यानी इस्तेमाल करने के आधार पर वर्गीकृत करेंगे।

Power transformers

जेनरेटिंग स्टेशन जहां पर बिजली बनाई जाती है वहां पैदा होने वाले वोल्टेज को स्टेप अप करने के लिए जो ट्रांसफॉर्मर उपयोग किए जाते हैं वो आमतौर पर पावर ट्रांसफॉर्मर कहलाते हैं। ये ट्रांसफार्मर आमतौर पर 500kVA से ऊपर के होते हैं और ये जनरेटर और वितरण (distribution) सर्किट के बीच लगे होते हैं। ये ट्रांसफार्मर स्टेप-अप ट्रांसफार्मर होते हैं।  उनका बनावट और निर्माण इनकी rating और इनको लगाना कहाँ है उस जगह के साथ बदलता रहता है। जिनका उपयोग बाहर यानी outdoor में होता है, वे आमतौर पर oil-immersed होते हैं, जबकि indoor उपयोग होते हैं वो ट्रांसफार्मर मुख्य रूप से dry type के होते हैं।
Power transformers, Distribution transformers, Instrument Transformers, Dry-type transformers, Oil Immersed Transformers, Constant voltage transformers, Phase-shifting transformers, Step-Voltage Regulators, Autotransformers, Grounding transformers, Toroidal Transformers, Types of Electrical Transformers, इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर के प्रकार, ट्रांसफॉर्मर के प्रकार, Types of Transformers, What are the two main types of transformers?, What are the main types of transformers?, What is transformer and its types?, What is a transformer in electrical?, types of transformer with diagram, types of transformer pdf, transformer types and working pdf, types of transformer ppt, classification of transformer, types of transformer and their uses, core type transformer, types of transformer windings, transformer theory in hindi pdf download, transformer ka chitra, types of transformer with diagram, transformer ka hindi, construction of transformer, single phase transformer, ट्रांसफार्मर Pdf, पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड किसका बना होता है, बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का तेल, ट्रांसफार्मर विकिपीडिया, स्टेप उप ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड परतदार क्यों होता है, ट्रांसफार्मर का तेल, पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड किसका बना होता है, बिजली ट्रांसफार्मर, स्टेप उप ट्रांसफार्मर, अपचायी ट्रांसफार्मर, करंट ट्रांसफार्मर क्या है,
Power transformers

KVA rating के आधार पर ट्रांसफार्मर को निम्नलिखित क्रम में बांटा गया है।


Small Power Transformers: 500 to 7500 kVA 

Medium Power Transformers: 7500 kVA to 100 MVA

Large Power Transformers: above 100 MVA

Medium और Large ट्रांसफार्मर कूलिंग सिस्टम, वोल्टेज जो घटाने या बढ़ाने के लिए Tap Changing और अंदरूनी फाल्ट के लिए Buchholz relay दी गयी होती है। इसके अलावा, एक तेल oil conservator tank भी ट्रांसफार्मर में लगाया जाता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है जो Buchholz relay और oil conservator tank होता है वो सिर्फ Oil Immersed Transformers में ही लगाया जाता है।

वितरण ट्रांसफार्मर | Distribution transformers

Distribution transformers भी Power transformers की तरह काम करता है लेकिन ये उपभोक्ता की जरूरत के हिसाब से वोल्टेज को बढ़ा या घटा के इलेक्ट्रिकल पावर वितरण करने का काम करता है। Distribution transformers स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर हैं - जिसका अर्थ है कि उनका काम उपभोक्ता या लोड केंद्रों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए वोल्टेज को जरूरत के हिसाब से कम करना है। हालांकि औद्योगिक मानक (industrial standards) Distribution transformers की रेटिंग को 500kVA तक सीमित होती है, लेकिन फिर भी 500kVA से बड़े Distribution transformers बनाये जाते हैं।

इनकी बनावट भी पावर ट्रांसफार्मर की तरह ही होती है, लेकिन इनमे कभी-कभी Buchholz relay, oil conservator and cooling arrangements की कमी होती है। Distribution transformers सिंगल फेज के साथ-साथ 3 फेज में भी उपलब्ध होते हैं।
Power transformers, Distribution transformers, Instrument Transformers, Dry-type transformers, Oil Immersed Transformers, Constant voltage transformers, Phase-shifting transformers, Step-Voltage Regulators, Autotransformers, Grounding transformers, Toroidal Transformers, Types of Electrical Transformers, इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर के प्रकार, ट्रांसफॉर्मर के प्रकार, Types of Transformers, What are the two main types of transformers?, What are the main types of transformers?, What is transformer and its types?, What is a transformer in electrical?, types of transformer with diagram, types of transformer pdf, transformer types and working pdf, types of transformer ppt, classification of transformer, types of transformer and their uses, core type transformer, types of transformer windings, transformer theory in hindi pdf download, transformer ka chitra, types of transformer with diagram, transformer ka hindi, construction of transformer, single phase transformer, ट्रांसफार्मर Pdf, पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड किसका बना होता है, बिजली ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का तेल, ट्रांसफार्मर विकिपीडिया, स्टेप उप ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड परतदार क्यों होता है, ट्रांसफार्मर का तेल, पावर ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का क्रोड किसका बना होता है, बिजली ट्रांसफार्मर, स्टेप उप ट्रांसफार्मर, अपचायी ट्रांसफार्मर, करंट ट्रांसफार्मर क्या है,
वितरण ट्रांसफार्मर | Distribution transformers

साधन ट्रांसफार्मर | Instrument transformers

Instrument transformers का उपयोग हाई वोल्टेज और हाई करंट सर्किट के बीच isolation प्रदान करता है। measurements के साथ-साथ protection devices के बीच भी अलगाव (isolation) प्रदान करता है।  Instrument transformers को Potential transformers या वोल्टेज ट्रांसफार्मर (पीटी) और current transformers (सीटी) कहते हैं।


पोटेंशियल ट्रांसफार्मर या वोल्टेज ट्रांसफार्मर | Potential transformers or voltage transformers

Potential transformers या Voltage transformers का उपयोग वोल्टेज को निचले स्तरों तक ले जाने यानी वोल्टेज को स्टेप डाउन करने के लिए किया जाता है ताकि measuring instrument वोल्टमीटर को जोड़ा जा सके। लोड को Raw Power देने के लिए कभी भी इनका उपयोग नहीं किया जाता। उनका उपयोग voltmeter, wattmeter, power factor meter, frequency meter, synchroscopes, circuit breaker tripping circuits आदि के लिए किया जाता है। ट्रांसफार्मर की प्राइमरी वाइंडिंग हाई वोल्टेज से जुड़ी होती है और इंस्ट्रूमेंट या अन्य सर्किट सेकेंडरी वाइंडिंग से जुड़े होते हैं। जब तक कुल इम्पीडेंस PT की रेटिंग के अनुसार अधिक नहीं हो जाता है, तब तक जितने चाहे उतनी संख्या में instruments PT से जोड़ सकते हैं।

करंट ट्रांसफॉर्मर | Current transformer

Potential Transformers की तरह Current Transformers या CT भी high current circuits में measuring और sensing उपकरण के isolation के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं, यानी ये इन उपकरणों को मुख्य सर्किट से अलग रखते हुए कार्य पूरा कराते हैं। CT की प्राइमरी वाइंडिंग उस सर्किट के साथ सीरीज में जुड़ी होती है जिस सर्किट की निगरानी की जानी है या उनका डेटा मापना हो। और और सेकेंडरी वाइंडिंग के साथ मेज़रमेंट करने वाले उपकरण जुड़े होते हैं। Current Transformer का आकार उसके रीडिंग का अनुपात और कनेक्शन एक अलग अलग हो सकते है जो उसके टाइप में निर्भर होता है।

Current Transformers के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं। बनावट के आधार पे ये बार यानी छड़ और रिंग टाइप में होते हैं। बार टाइप CT की प्राइमरी वाइंडिंग सर्किट के साथ सीरीज में जुड़ती है जबकि रिंग टाइप CT को कंडक्टर के ऊपर यानी लगाया जाता है, यानी रिंग टाइप CT में एक छेद होता है उस मे से केबल को गुजरा जाता है और वो केबल ही CT की प्राइमरी वाइंडिंग का काम करती है।


ड्राई ट्रांसफार्मर | Dry type transformer

एक dry-type transformer में इसकी वाइंडिंग्स के आसपास तरल नहीं होता है। इसकी वाइंडिंग के चारो तरफ इंसुलेशन गैस या शुष्क वस्तु होती है।  oil-immersed की तुलना में, Dry type transformer हल्के और गैर-ज्वलनशील होते हैं।  कठिन पर्यावरणीय और मौसम की हानिकारक परिस्थितियों से बचाने के लिए dry-type transformer की वाइंडिंग पे resin या varnish लगाया जाता है। dry-type transformer इनडोर और आउटडोर दोनों जगह के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन इनको केवल शुष्क पर्यावरणीय परिस्थितियों जहा हवा में नमी बहुत कम या ना के बराबर हो वहाँ के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। कुछ dry-type transformer में forced cooling सिस्टम से भी इस्तेमाल किया जाता है, मुख्य तौर पे जिनकी रेटिंग 30MVA या 30000kVA तक होती हो उनमे। dry-type transformer की बात करें तो ये oil-immersed transformers की तुलना में बहुत कम जगह घेरते हैं।


Oil-immersed transformers

ज्यादातर पॉवर और वितरण ट्रांसफार्मर (power and distribution transformers), Oil-immersed transformers होते हैं। जैसा कि पहले बताया था, इन ट्रांसफार्मर वाइंडिंग पूरी तरह से तेल में डूबी होती है। ट्रांसफार्मर का तेल ज्यादा बेहतर इन्सुलेशन और कूलिंग प्रदान करता है।

Step-Voltage regulators

इलेक्ट्रिकल पावर की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए  वोल्टेज के स्तर को Maintain रखना आवश्यक है।  step voltage regulator एक ऐसा उपकरण (Transformer) है, जो वोल्टेज को एक लिमिट में मेन्टेन रखता है। इसमें ऑटोमैटिक टैप चेंजिंग के लिए ऑटोट्रांसफॉर्मर, एक टैप चेंजर और कंट्रोल सर्किट शामिल होते हैं। Step regulators का उपयोग सिंगल फेज, थ्री फेज या wye (Star) या डेल्टा से जुड़े सभी फेज में अलग अलग किया जा सकता है।

Autotransformers

एक Autotransformer एक सिंगल वाइंडिंग वाला ट्रांसफॉर्मर होता है। इसमें एक ही वाइंडिंग प्राइमरी वाइंडिंग और सेकेंडरी वाइंडिंग दोनों का काम करती है। Autotransformer के प्राइमरी और सेकेंडरी के बीच इलेक्ट्रिकल एनर्जी मुख्य रूप से conduction और थोड़ी induction के माध्यम से ट्रांसफर होती है। दो वाइंडिंग वाले ट्रांसफार्मर के मुकाबले Autotransformer का लाभ यह है कि एक जैसी VA रेटिंग के लिए, Autotransformer में वाइंडिंग्स के लिए कम तांबे के कंडक्टर की आवश्यकता होती है।  इसके अलावा, इसमें सामान्य ट्रांसफार्मर की तुलना में पावर का नुकसान कम होता है और efficiency भी ज्यादा होती है।

Autotransformer का उपयोग मुख्य रूप से AC motor starters और प्रयोगशालाओं में निरंतर वोल्टेज में भिन्नता के लिए किया जाता है। ये सिंगल फेज और 3 फेज सर्किट के लिए उपलब्ध होते हैं। 3 फेज ट्रांसफार्मर में प्रत्येक फेज के लिए तीन अलग-अलग वाइंडिंग होती हैं।  Autotransformer व्यावसायिक रूप से variac के रूप में जाने जाते हैं और 2 MVA तक उपलब्ध होते हैं।

Constant Voltage transformers

Constant Voltage transformers या CVT मुख्य रूप से noise reduction उपकरण के रूप में उपयोग किया जाता है। यह एक constant voltage output ट्रांसफार्मर है, जिसका अर्थ है कि इसकी इनपुट वोल्टेज में बड़े बदलाव से उल्ट आउटपुट वोल्टेज में बहुत कम बदलाव होता है। ये ट्रांसफार्मर ferromagnetic material और ferro-resonance पर आधारित होते हैं।  CVT वोल्टेज के sags को कम करने में सक्षम होते हैं और dc power supplies, contactors, relays, solenoid valve, switched mode power supplied and PLC (Programmable logic controller) सर्किट में उपयोग किए जाते हैं। Constant Voltage transformers की आउटपुट वोल्टेज regulation capability इसके साथ जोड़े गए लोड के inrush and steady operational currents द्वारा निर्धारित की जाती है। CVT कम वोल्टेज (अधिकतम 260V) और 1500VA की रेटिंग तक उपलब्ध होते हैं।

Phase Shifting transformers

Phase shifting transformers (PST) का उपयोग AC पावर सप्लाई नेटवर्क में पावर ट्रांसफर यानी बिजली कोएक जगह से दूसरी जगह भेजने की  efficiency में सुधार करने के लिए किया जाता है।  Phase Shifting transformers प्राइमरी और सेकंडरी वाइंडिंग के बीच फेज में बदलाव करता है।  यह phase shift सर्किट में करंट के प्रवाह को प्रभावित करता है। इसे quadrature booster के नाम से भी जाना जाता है। एक quadrature booster में दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर होते हैं।  इनमें से एक मुख्य सर्किट के साथ सीरीज में जुड़ा होता है और दूसरा फेज के साथ समानांतर जुड़ा होता है। वोल्टेज और फेज शिफ्ट को ट्रांसफार्मर के सेकेंडरी की तरफ टेप द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।


Grounding transformers

जहा सेकेंडरी वाइंडिंग डेल्टा कनेक्टेड या फिर अंडरग्राउंड WYE सेकेंडरी कनेक्शन वाले distribution transformers होते हैं, उनमे Grounding transformers का इस्तेमाल ग्राउंड करने या न्यूट्रल देने के लिए किया जाता है। ये हमारे पावर सप्लाई को अर्थ फाल्ट से बचाते हैं।

Toroidal transformer

Toroidal transformer इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड के अंदर पाए जाने वाले छोटे ट्रांसफार्मर होते हैं, मुख्य रूप से पावर सप्लाई बोर्ड, एम्पलीफायर, टीवी, रेडियो, इनवर्टर आदि में पाए जाते हैं। ये अंगूठी के आकार के फेरोमैग्नेटिक कोर (ferromagnetic cores) पर तार लपेट कर बनाए जाते हैं।


More From Us:-





तो दोस्तो उम्मीद है आज आपको Transformers के प्रकार | Types of transformers के बारे में जानकारी मिली होगी और इस से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल Electrical Engieering से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके उनकी भी मदद करें। इलेक्ट्रिकल हेल्प (Electrical Help) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल हेल्प (Electrical Help) को जरूर विजिट करे।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted