How to find The value of Burnt Resistor | जले हुए Resistor की वैल्यू कैसे पता लगाएं

How to find The value of Burnt Resistor | जले हुए Resistor की वैल्यू कैसे पता लगाएं

How do you find the value of a resistor?, What does a burnt resistor look like?, How can you tell the value of a resistor using color code?, burned resistor causes, how to find burnt smd resistor value, burnt resistor on circuit board, resistor calculator, how to find burnt resistor value pdf, How to find The value of Burnt Resistor, How to find The value of Burnt Resistor in hindi, रेजिस्टेंस कलर कोड कैलकुलेटर, रेजिस्टेंस कलर कोड हिंदी में, रजिस्टर की वैल्यू कैसे निकाले, कलर कोडन, Rajitens, 1k रेजिस्टेंस कलर कोड, रजिस्टर कलर, प्रतिरोध कैलकुलेटर
Burnt Resistor


जले हुए Resistor की वैल्यू हम 3 आसान तरीकों से पता कर सकते हैं। जो इस पोस्ट में नीचे बताये गए हैं।

Read This Post In English 👉 Click Hare

बाहरी कोटिंग को स्क्रैप करें.

सबसे पहले Resistor के जले हुए भाग को साफ करें।

अब Resistor के एक सिरे से जले हुए भाग तक का Resistance की वैल्यू चेक करें।

अब फिर से Resistor के जले हुए भाग से दूसरे सिरे तक Resistance की वैल्यू चेक करें।

तो अब आपके पास Resistor की दो वैल्यू आ जायेगी तो इनको आपस मे जोड़ दें। आपको Resistor की अनुमानित वैल्यू आपको मिल जाएगी।

अब जो वैल्यू आई है उसमें जले हुए हिस्से के लिए Resistance की एक छोटी वैल्यू और जोड़ दें, उदाहरण के लिए माने जले हुए Resistor की वैल्यू 1k Ω थी और आपको माने के बाद 920 Ω मिलती है यो आप इसमें 80 Ω से 100 Ω की वैल्यू ओर जोड़ दें तो इनकी पूरी वैल्यू लगभग 1k Ω हो जाएगी।



Resistor के वाट चेक करें

इस तरीके से भी आप जले हुए Resistor की वैल्यू का पता लगा सकते हैं, अगर आप Resistance की कलर कोडिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो भी यह तरीका आपके लिए कारगर साबित होगा। Resistor सर्किट में जुड़े हुए हो तो व्यक्ति का काम करेगा।

Resistor को Multimeter के साथ जोड़कर अब आपको यह देखना है कि जले हुए Resistor के across में कितनी वोल्टेज ड्रॉप होती है।

अब यह देखेंगे Resistor में कितना करंट बहता होता है

अब दोनो वैल्यू को गुणा कर दे तो आपको Resistor कितने वाट का है ये पता लग जायेगा। (As P = VI i.e. Ohm’s law).

ये Wattage वैल्यू उस Resistor को Wattage वैल्यू से कम होनी चाहिए जो Resistor बदला जाना है


यह भी पढ़ें :-


दूसरा Resistor लगाके वोल्टेज ओर करंट मापें।

अगर आप सर्किट में Resistor  की आउटपुट वोल्टेज जानते हो तो इस तरीके का इस्तेमाल बड़ी अच्छे से कर सकते हो। इसके लाइट आपके पास जले हुए Resistor से मिलती जुलती वाट के कुछ और Resistor होने चाहिए।

अब आपने पास जो सबसे ज्यादा वैल्यू का Resistor है उसले लेके शुरुआत करें और जले हुए Resistor की जगह पे अस्थायी रूप से से जोड़े।

अब सर्किट के अपेक्षित (expected) आउटपुट वोल्टेज को मापें।  यदि आपने अपेक्षित वोल्टेज के समान वोल्टेज प्राप्त किया है तो इसका मतलब ये हुआ आपने जले हुए Resistor सही वैल्यू का पता लगा लिया है।

अगर आप अपेक्षित (expected) वोल्टेज कितनी है ये नहीं जानते हैं, तो जब तक आपका सर्किट सही से काम नहीं नही करने लगता तब तक ऊपर या नीचे की वैल्यू के Resistor को सर्किट में लगा के देखते रहें।


यदि आपको इस लेख How to find The value of Burnt Resistor को पढ़ने में मज़ा आया हो तो अपने दोस्तों और संबंधित व्यक्तियों के साथ शेयर करें।


       


Follow Us On Below Links

YouTube        Facebook       Email        Telegram

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted