How to Calculate Rating of Transformer in kVA? (Single Phase and Three Phase)

How to Calculate/Find the Rating of Transformer in kVA (Single Phase and Three Phase)?

हम जानते हैं कि, Transformer का मूल्यांकन हमेशा KVA में किया जाता है। इस पोस्ट में नीचे हमने दो फॉर्मूले दिए है जोकि सिंगल और 3 फेज Transformer की रेटिंग पता लगा सकते हैं।

transformer, transformers, how to calculate rating of transformer


सिंगल फेज Transformer की रेटिंग पता लगाना

सिंगल फेज Transformer की रेटिंग
P = V x I

सिंगल फेज transformer की kVA में रेटिंग
kVA= (V x I) / 1000

Three Phase Transformer की रेटिंग पता लगाना

Three Phase Transformer की रेटिंग
P = √3 V x I

Rating of a Three phase transformer in kVA
kVA = (√3 V x I) /1000

लेकिन ठहरें, यहां पे भी एक प्रशन उठता है… आप एक 100kVA transformer की सामान्य नेम प्लेट को देखें, क्या आपने कुछ नोटिस किया? वैसे भी, आपका कुछ भी कहना हो हमे कोई फर्क नही पड़ता 😉  लेकिन में आपको यहां समझने की कोशिश करता हूँ।

मान लेते हैं यहाँ एक 100kVA की रेटिंग का ट्रांसफार्मर है। लेकिन प्राइमरी या हाई वोल्टेज 11000 V = 11kV है। और प्राइमरी या हाई वोल्टेज की तरफ का करंट 5.25 A है।


वही दूसरी तरफ सेकंडरी या लौ वोल्टेज साइड 415 V है और  सेकंडरी या लौ वोल्टेज साइड करंट 139.1 A है।

साधारण शब्दों में कहें तो,
ट्रांसफार्मर की रेटिंग = 100 kVA
प्राइमरी वोल्टेज = 11000 = 11kV
प्राइमरी करंट = 5.25 A
सेकंडरी वोल्टेज = 415 V
सेकंडरी करंट = 139.1 A

चलिए अब फार्मूले के हिसाब से ट्रांसफार्मर की रेटिंग की गणना करते हैं।


P=V x I (प्राइमरी वोल्टेज x प्राइमरी करंट)
P = 11000V x 5.25A = 57750 VA = 57.75kVA

और

P = V x I (सेकंडरी वोल्टेज x सेकंडरी करंट)
एक बार फिर, एक बार फिर हम नोटिस करते है कि ट्रांसफार्मर की प्लेट पे 100KVA की रेटिंग दी गयी है लेकिन हमारी गणना के अनुसार ये लगभग 57kVA आ रही है। ये सब इसी लिए हो रहा है क्योंकि यहां हमने जो फार्मूला इस्तेमाल किया है वो सिंगल फेज का है जबकि हमे यह पे 3 फेज फार्मूले का इस्तेमाल करना चाहिए।


अब हम 3 फेज फार्मूले के हिसाब से देखते हैं।

P = √3 x V x I

P=√3 Vx I (प्राइमरी वोल्टेज x प्राइमरी करंट)

P =√3 x 11000V x 5.25A = 1.732 x 11000V x 5.25A = 100025 VA = 100kVA

और

P = √3 x V x I (सेकंडरी वोल्टेज x सेकंडरी करंट)
P= √3 x 415V x 139.1A = 1.732 x 415V x 139.1A= 99,985 VA = 99.98kVA


तो इस प्रकार से हमारा उत्तर 99.98 आता है जिसे हम 100kVA ही मानेंगे।


उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और इस से आपने ट्रांसफार्मर की रेटिंग निकलना सीखा होगा। आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो ताकि वे भी सीख सकें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted